क्यार निवड़ी उठाऊ पेयजल योजना जनता के नाम



सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स ने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में सरकार वित्तीय वर्ष में पेयजल योजनाओं पर 1483 करोड़ रुपए खर्च करेगी। उन्होंने कहा है कि वित्त वर्ष में सरकार ने पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में दो हजार हैंडपंप लगाने का लक्ष्य रखा है। सोमवार को आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ठियोग विकास खंड की क्यार पंचायत में क्यार न्यूडी उठाऊ पेयजल परियोजना का लोकार्पण करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रही थीं।
आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने यहा पर 93.10 लाख रुपए की लागत से बनी क्यार निवड़ी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने यहा पर क्यार हाई स्कूल जिसे सरकार ने अपग्रेड किया था, इसका भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्यार निवडी योजना से क्यार, बांदली, निवड़ी, सांबर, कडेढ, काशौ, धानौ, सनाऊ, रिहान, वीरगढ़, बनलोग के गांव की जनता लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष में अढ़ाई हजार बस्तियों में पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है। सोमवार को क्यार पंचायत में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इससे पहले यहां पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत वासियों ने आईपीएच मंत्री का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया, जबकि यहां पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ और पहाडी नाटियों पर नन्हे-नन्हे बच्चों ने दर्शकों का पंडाल में खूब मनोरंजन किया।
श्रीमति स्टोक्स ने इस दौरान क्यार पंचायत में एक साल के भीतर क्यार हाई स्कूल को अपग्रेड करने के अलावा स्कूल के लिए चार कमरों का निर्माण करवाए जाने की भी घोषणा की, जबकि इसके अलावा उन्होंने क्यार, सांबर, रिहाण सडक के लिए शीघ्र बजट का प्रावधान करके इसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन स्थानीय पंचायत वासियों को दिया है।
स्थानीय पंचायत प्रधान रीना जस्टा के अलावा ठियोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन नाथूराम शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, ठियोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष जेपी वर्मा, जिला प्रवक्ता ब्रह्मानंद शर्मा, जिला परिषद सदस्य आशा कंवर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष दिनेश चंदेल, ठियोग नगर परिषद के उपाध्यक्ष विवेक थापर, प्रदेश महिला मोर्चा से करुणा ठाकुर, जिला महिला मोर्चा सचिव कल्पना कंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी कंवर रघुवीर सिंह, ब्लॉक के पूर्व महासचिव रमेश हेटा, पूर्व प्रवक्ता श्याम सुंदर, क्यार पंचायत के पूर्व प्रधान विनायक सिंह, माहौरी पंचायत के पूर्व प्रधान रोशन ठाकुर के अलावा कई अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।

source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews