बरमाणा — बरमाणा में विस्थापितों एवं प्रभावितों की हड़ताल रविवार को जारी रही। सुबह करीब 11 बजे से लोग लोग कैंचीमोड़ में आने शुरू हो गए थे। समिति के प्रधान अमरजीत का अनशन शनिवार को ही खत्म हो गया था। धरना स्थल पर एकत्रित लोगों का कहना है कि हड़ताल मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी। सर्वशिक्षित एवं बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले चल रही इह हड़ताल में विस्थापित एवं प्रभावित शामिल थे, परंतु इसके लिए किसी भी पंचायत के प्रतिनिधियों का सहयोग नहीं रहा है, इसमें क्षेत्र की तीन पंचायतों बरमाणा, पंजगाई और धौन कोठी को लिया गया है। संघर्ष समिति ने पंचायत प्रनिधियों पर एसीसी कंपनी के मुलाजिम होने की बात कहकर समर्थन लेने से पहले ही इंकार दिया था, इसलिए कहा जा रहा है कि पंचायत प्रतिनिधियों का संघर्ष समिति को सहयोग नहीं है। रविवार दोपहर तक करीब 50-60 लोग धरना स्थल पर इक्कट्ठा होने का पता चला है। इंटक कांग्रेस राज्य महासचिव भगत सिंह वर्मा भी रविवार दोपहर बाद हड़तालियों के समर्थन में बरमाणा आए। उन्होंने शनिवार की धरना की निंदा करते हुए पूरा सहयोग देने की बात कही। हड़तालियों को संबोधित करते हुए उनहोंने जिला प्रशासन और एसीसी कंपनी से मांग पर सहानुभूतिपूर्वक मानने का आग्रह किया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97/
Post a Comment