धर्मशाला — पर्यटन नगरी धर्मशाला में होने वाली प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। एक ओर प्रदेश में ऊना 45 डिग्री तापमान से उबल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर खेल नगरी भी 36 डिग्री पार पहुंचे ताममान से पूरी तरह से बेहाल हो गई है। धौलाधार की वादियों में बसे धर्मशाला में अधिक गर्मी होने पर भी अधिक गर्मी का आभास नहीं हो पाता था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से पड़ रही सूर्यदेव की मार लोगों को पूरी तरह से बेहाल कर रही है। ऐसे में लोगों को शीतल पेयजल का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके चलते शीतल पेयजल बेचने वाले भी खूब चांदी कूट रहे हैं। देश भर के साथ-साथ प्रदेश में छाए गर्मी के प्रकोप से मिनी राजधानी धर्मशाला भी नहीं बच पाई है। इस बार अप्रैल माह तक बादलों व सूर्य की आंख मिचौनी व इंद्रदेव की मेहरबानी के कारण पिछले एक सप्ताह पहले तक धर्मशाला में गर्मी का कोई अता-पता नहीं था, लेकिन पिछले एक हफ्ते से धौलाधार की वादियों में सूर्यदेव ने आग उगलना शुरू कर दिया है, जिसके कारण लोगों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को एसी व पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है। तो वहीं पर्यटन नगरी की सड़कों में दिन की धूप में घूमना किसी बड़े खतरे से कम प्रतीत नहीं हो रहा है। ऐसे में हमेशा व्यस्त दिखने वाली सड़कें दोपहर के समय खाली-खाली नजर आ रही हैं। उधर, जिला मुख्यालय में इन दिनों गन्ने के जूस, गोलगप्पों, तरबूज व विभिन्न कंपनियों के शीतल पेयजल सहित आइसक्रीम की जमकर बिक्री हो रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%97/
Post a Comment