प्रतिनिधि, गोंदपुर बनेहड़ा : उपमंडल अम्ब के वनरक्षकों के निवास की हालत खस्ता बनी हुई है। जंगलों में वने वन रक्षक निवास भवनों की हालत जर्जर हो गई है। अब आलम यह है कि वनरक्षक व वन अधिकारी शहरों में किराये पर रह रहे हैं।
पर्यावरण प्रेमी मेहर चंद शर्मा व ठाकुर होशियार सिंह का कहना है कि पहले वन रक्षक वनों में बने भवनों में रहते थे और इस कारण कारण वनों में अवैध कटान नहीं होता था व जंगल में आग भी बहुत कम लगती थी। अब वनरक्षक तथा वन अधिकारियों को लोग ही सूचित करते हैं कि कहा अवैध कटान हुआ है।
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10414368.html
Post a Comment