विधायक ने किया कार्यो का निरीक्षण

संवाददाता, बिलासपुर : बिलासपुर में वीरवार को सदर के विधायक बंबर ठाकुर ने 33 केवी उपकेंद्र जबली में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस 33 केवी उपकेंद्र की क्षमता अब 2 गुणा 2.5 एमवीए से बढ़कर 2 गुणा 6.3 एमवीए हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 केवी फीडर पैनलों की क्षमता छह गुणा हो जाएगी। इसके अलावा 33 केवी यार्ड का आधुनिकीकरण व दो नए 11 केवी फीडरों का निर्माण किया जा रहा है और इससे बिलासपुर शहर व इसके तहत आने वाले क्षेत्रों में बेहतर बिजली आपूर्ति होगी। इस कार्य को



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10354203.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews