जागरण संवाद केंद्र, शिमला : दाड़नी का बागीचा डंपिंग साइट में पांच लाख रुपये की लागत से 'गेट वॉल' बनाई जा रही है। ताकि वहां फेंकी जाने वाली मिट्टी व अन्य व्यर्थ पदार्थों से पेड़ों को कोई नुकसान न हो। नगर निगम के वन विभाग द्वारा पेड़ों के संरक्षण में चलाई गई मुहिम के तहत अन्य डंपिग साइटस पर भी दीवार तैयार की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक दाड़नी का बागीचा में 15 बाई चार की दीवार खड़ी की जा रही है। जबकि इसके बाद नगर निगम द्वारा मल्याणा स्थित दो डंपिंग साइट में भी ऐसी दीवार बनाने का प्रस्ताव
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10397907.html
Post a Comment