संवाद सहयोगी, चंबा : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एसएफआइ के कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने के निर्णय का एसएफआइ इकाई चंबा ने पुरजोर विरोध किया है। विवि में जो हिंसक घटना हुई, उसमें निर्दोष एसएफआइ कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है।
एसएफआइ का कहना है कि एचपीयू के तुगलकी फरमानों को कतई सहन नहीं किया जाएगा। इकाई अध्यक्ष सुदेश ठाकुर ने कहा कि विवि में हिंसक घटना उस वक्त हुई जब एबीवीपी के कार्यकर्ता रॉड, चाकू और तेजधार हथियार लेकर विवि परिसर में छात्रों को डरा रहे थे। जब एसएफआइ के कार्यकर्
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10399282.html
Post a Comment