वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : सिल्लाघ्राट में एक व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है। इन तीनों से पुलिस मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है। जबकि पीड़ित का मेडिकल करवा लिया गया है। पुलिस अधीक्षक बीएम शर्मा ने मारपीट के इस मामले की पुष्टि की है। आरोपियों की पहचान घिंद्र, ब्यासो व बित्था निवासी सिल्लाघ्राट के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि रमेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी बरोट सिल्लाघ्राट ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि जब बुधवार शाम करीब साढ़े सात
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10399286.html
Post a Comment