जागरण संवाद केंद्र, शिमला : नगर निगम ने तहबाजारियों की वीडियोग्राफी कर पूछताछ शुरू कर दी है। शुक्रवार को शुरू की गई इस मुहिम में रिज मैदान से लकक्ड़ बाजार व आइजीएमसी से संजौली चौक तक 35 रेहड़ी फड़ी सजाने वाले लोगों से तहबाजारी निरीक्षण ओपी ठाकुर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पूछताछ की गई है। ऐसी पूछताछ में सभी तहबाजारी अवैध रूप से बैठे पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शिमला में तहबाजारियों के बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए निगम प्रशासन ने सख्त कदम उठाने के लिए रेहड़ी फड़ी सजाने वाला व्यक
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10400340.html
Post a Comment