आनी में सभापति का चयन 20 को

आनी — दि आनी वैली सहकारी विपणन तथा उपभोक्ता सभा समिति आनी का स्थगित अधिवेशन 20 मई को सभा कार्यालय आनी में प्रातः 11 बजे बुलाना निश्चित हुआ है। दि आनी वैली विपणन तथा उपभोक्ता सभा समिति के प्रबंधक किशोरी लाल ने बताया कि 20 मई की बैठक में सभापति का चयन, गत कार्रवाई की पुष्टी, सोसायटियों के मृत परिवारों के भाग उनके बारिसों के नाम परिर्वितत करने बारे व अपूर्ण भाग पूर्ण करने बारे निर्णय लिया जाएगा। सदस्यता व भागधन में वृद्धि बारे भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%af%e0%a4%a8-20-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews