आनी — वर्ष 2011 की जमा दो की वार्षिक परीक्षा में कंपार्टमेंट के कारण उत्तीर्ण न होने वाले छात्र अवसर न मिलने से बेहद तनाव में हैं। आनी के कंपार्टमेंट परीक्षार्थी संतोष, अशोक, मदन, शिवराज, रामप्रकाश आदि का कहना है कि उन्होंने अब तक जो कंपार्टमेंट परीक्षाएं दी हैं, उसमें व किसी कारणवश उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं। परीक्षा उत्तीर्ण न होने के कारण उनका भविष्य दांव पर लग गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है कि सितंबर, 2013 में होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में उन्हें बैठने के लिए स्वर्ण अवसर दिया जाएगा, ताकि उनका भविष्य गर्त में डूबने से बच सके।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%8d/
Post a Comment