कलाकारों की स्क्रीनिंग 29 को

हमीरपुर — सरकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार को ग्रामीण स्तर पहुंचाने के लिए जिला हमीरपुर में नैमित्तिक कलाकारों का पैनल तैयार करने के लिए स्क्रीनिंग 29 मई को डीपीआरओ कार्यालय में होगी। यह जानकारी जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर से संबंधित जिन कलाकारों ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नैमित्तिक कलाकार के रूप में कार्य करने के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय व हमीरपुर में आवेदन किया है, वे 29 मई को प्रातः दस बजे डीपीआरओ कार्यालय में समस्त दस्तावेजों सहित पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समस्त आवेदनकर्ताओं को कार्यालय द्वारा बुलावा पत्र भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवेदनकर्ता को निर्धारित तिथि तक बुलावा-पत्र नहीं मिलता है तो भी उम्मीदवार 29 मई को स्क्रीनिंग में भाग ले सकता है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-29-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews