जागरण संवाद केंद्र, शिमला : सुप्रसिद्ध गायक स्व. मोहम्मद रफी की याद में विजयी फोरम ने रफी नाइट का आयोजन गेयटी थियेटर में किया। इस दौरान 65 प्रतिभागियों ने ऑडीशन के फाइनल राउंड में आवाज का जादू बिखेरा। इनमें से 11 गायकों का चयन कर पुरस्कृत किया गया। इनमें अंकुश भारद्वाज, पूनम, पदम, मीनाक्षी, भूपेंद्र, संतोष, वैशाखा, सरगम, अनंत कुमार, अशोक व अनूभा शामिल हैं। रविवार को आयोजित रफी नाइट कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। उन्होंने विभिन्न वर्गो के गायकों को तो पुरस्कृत
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10407255.html
मोहम्मद रफी नाइट में 11 गायकपुरस्कृत
... minutes read
Post a Comment