अराजपत्रित कर्मचारी दोफाड़


रामपुर बुशहर — रामपुर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ दोफाड़ हो गया है। बुधवार को देर रात तक महासंघ इकाई रामपुर की बैठक परिधि गृह में चलती रही। इस बैठक में एक धड़े ने चुनाव को इसी जनरल हाउस में करवाने के लिए खूब दबाव डाला, जबकि मौजूदा कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि उनका कार्यकाल अभी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में फिलहाल चुनाव करने का कोई औचित्य नहीं है। ऐसे में बैठक में काफी देर तक खूब हंगामा हुआ। जो महासंघ सदस्य चुनाव करवाने के लिए जोर डाल रहे थे, उन्होंने बैठक समाप्त होने के बाद चुनाव करने के लिए अलग से बैठक कर नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया, जिसमें पूर्व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रहे यूपेंद्र जगटू को फिर से अध्यक्ष चुना गया, जबकि कुलदीप ठाकुर को वरिष्ठ उपप्रधान, लाल चंद बिष्ट को उपप्रधान व पूर्व में रहे महासचिव रोशन भारती को फिर से कमान सौंपी गई। इस नई कार्यकारिणी का गठन वर्तमान कार्यकारिणी के प्रवक्ता मोहन लाल गौतम की अध्यक्षता में हुआ। चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने से पहले बाकायदा पहली कार्यकारिणी को उपप्रधान सुरेंद्र कौर ने भंग कर दिया। दूसरे धड़े द्वारा किए गए चुनाव को सर्वसम्मति से किया गया। ऐसे में अब रामपुर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की दो इकाइयां हो गई हैं। दोनों ही कार्यकारिणी स्वयं को संवैधानिक तौर से चुनी हुई बता रही हैं। ऐसे में अब आम कर्मचारी उलझ कर रह गया है कि आखिर वह अपनी मांग को किस इकाई के सदस्यों के समक्ष रखे। पिछली कार्यकारिणी के अध्यक्ष जेडी मेहता ने साफ शब्दों में कहा है कि उनकी कार्यकारिणी पूरे संविधान के नियमों के अनुसार नौ जून, 2011 को चुनी गई है। इन दिन बाकायदा चुनाव हुए हैं। श्री मेहता ने कहा कि अभी भी वरिष्ठ उपप्रधान पद पर भीमसैन, उपप्रधान पद पर दौलत राम व महासचिव पद पर मनोज वर्मा ही वैध सदस्य रहेंगे। अध्यक्ष जेडी मेहता ने कहा कि जिन लोगों ने अलग से बैठक कर चुनाव करवाए हैं, उन्होंने अपने हितों को साधने के लिए यह कार्य किया है, जिसका मौजूदा कार्यकारिणी पुरजोर विरोध करती है। श्री मेहता ने कहा कि जब तक राज्य कार्यकारिणी उन्हें चुनाव करवाने का आदेश नहीं देती, तब तक रामपुर इकाई के चुनाव संपन्न नहीं होंगे, वहीं दूसरी ओर नवनिर्वाचित अध्यक्ष यूपेंद्र जगटू ने कहा कि जिस कार्यकारिणी को भंग किया गया है वह पिछले दो वर्षों में पूरी तरह से निष्क्रिय रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%ab%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews