आनी में आधार कार्ड बनाना हुआ आसान


आनी —आनी में छूटे लोगों के आधार कार्ड बनाना अब लोगों के लिए सरल कर दिया है। आनी बीडीओ कार्यालय में लगी आधार कार्ड बनाने वालों की कतारों से उन पर नियंत्रण पाना मुश्किल साबित हो गया था, जिसे देखते हुए ब्लॉक प्रशासन ने आधार कार्ड बनाने की सरल प्रक्रिया लोगों के लिए निर्धारित की है, जिसके लिए यहां की 32 पंचायतों को तिथियां निर्धारित की गई हैं। कार्यकारी बीडीओ आनी जगतराम भारती ने बताया कि यहां की करशेईगाड, लगौटी, फनौटी और टकरासी पंचायत के आधार कार्ड 13 और 14 अप्रैल को, बिश्लाधार, मुहान, कराड़, पोखरी पंचायत के लोगों के आधार कार्ड 15 और 16 अप्रैल को, रोपा, मुंडदढ़, कुंगश, कराणा पंचायत के आधार कार्ड 17 और 18 अप्रैल को, जबकि खनाग, लझेरी, खनी और कमांद पंचायत के लोगों के आधार कार्ड 19 और 20 अप्रैल को, कोहिला, बुच्छेर, देउठी, शिल्ली पंचायत के लोगों के आधार कार्ड 21 व 22 अप्रैल को, जबकि च्वाई, बखनाओं, जाबन और नमहोंग पंचायत के 23 व 24 अप्रैल को, आनी, तलूना, बैहना और डिंगीधार पंचायत के लोगों के आधार कार्ड 25 व 26 अप्रैल को, जबकि दलाश, ब्यूंगल, कुठेड और पलेही पंचायत के आधार कार्ड 27 व 28 अप्रैल को बनाए जांगे। 29 और 30 अप्रैल दो दिन में शेष छूटी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%86%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews