प्रतिनिधि, चिंतपूर्णी : उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र की अष्टमी का दिन बेहद फीका रहा। यहां पर अपेक्षानुरूप श्रद्धालु नहीं जुट पाए। मात्र सात हजार श्रद्धालुओं ने ही मां की पावन पिंडी के दर्शन किए।
हालांकि मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर इंतजाम करके रखे थे, लेकिन औसत से भी कम भक्त दरबार में पहुंचे। मुख्य बाजार और मंदिर परिसर पूरा दिन सूना-सूना सा नजर आया। चैत्र नवरात्र के अष्टमी वाले दिन श्रद्धालुओं की संख्या में कमी को बढ़ती मंहगाई से
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10313302.html
Post a Comment