गरोला — प्राथमिक पाठशाला ज्यूरा में लंबे समय से शिक्षक का एक पद खाली पड़ा हुआ है। इसके चलते स्कूल में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में स्कूल में दस बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लिहाजा विभागीय कामकाज के चलते शिक्षक को बाहर जाना पड़ता है। इस वजह से स्कूल में कक्षाएं भी नहीं लग पाती हैं। अभिभावकों ने मांग की है कि जल्द ही स्कूल में एक अन्य शिक्षक के रिक्त पड़े पद को भरा जाए। उधर, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रीतम बिहाण का कहना है कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया सरकार द्वारा शुरू की गई है। जल्द ही स्कूल में शिक्षक की तैनाती कर दी जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%82/
Post a Comment