खट्टी-मीठी यादों के साथ ग्रीष्मोत्सव खत्म


घुमारवीं — यहां उपमंडल मुख्यालय में सीर खड्ड के किनारे मनाया जाने वाला पांच दिवसीय घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव कई खट्टी मिठ्ठी यादें छोड़ गया है। हालांकि आयोजन में कुछ खामियां जरूर रहीं, लेकिन लोगों ने आयोजन का भरपूर लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक संध्याओं की समय सीमा रात 10 बजे तक तय थी, इसलिए कुछ कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देने से वंचित रहे। कुल मिलाकर इस लोकोत्सव का लोगों में मिलाजुला असर रहा। प्रदेश सरकार की ओर से इस बार इस लोकोत्सव को काफी प्रोत्साहन मिला तथा आयोजन को दर्जा दिए जाने का भी आश्वासन मिला। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने उद्घाटन समारोह में आयोजन के लिए एक लाख रुपए और नगर में सामुदायिक भवन बनाए जाने के लिए दस लाख रुपए की घेाषणा की। समापन समारोह के मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनी राम शांडिल ने आयोजन स्थल की सड़क के लिए पांच लाख रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की। स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी उद्घाटन एवं समापन समारोह में उपस्थित रहे। ग्रीष्मोत्सव के निमंत्रण पत्र समय पर आबंटित नहीं हो पाए। इसके लिए क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों ने असंतोष व्यक्त किया। क्षेत्र के पूर्व विधायकों को समय रहते निमंत्रण नहीं दिया गया। इस बार आयोजन से संबंधित समिति व उप समितियों में सदस्यों की संख्या जरूरत से ज्यादा बढ़ा दी थी, लेकिन काम उन सदस्यों ने ही किया, जो पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। इस लोकोत्सव में पिछले सालों की अपेक्षा दुकानें कम सजी थीं। ऊपर से महंगाई की मार का असर भी लोगों में देखा गया। आयोजन की अंतिम संध्या स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा प्रायोजित थी, उसका सारा खर्च व्यापार मंडल ने वहन किया। नगर परिषद की अध्यक्ष व आयोजन समिति की अध्यक्ष रीता सहगल व व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज सांख्यान ने उम्मीद जाहिर की है कि इस बार इस लोकोत्सव को कोई न कोई दर्जा उपलब्ध हो जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%96%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a0%e0%a5%80-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%97%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews