ददाहू में गरजे कामगार


ददाहू — रेणुकाजी बांध कामगार वर्कर्ज यूनियन ने दसवें दिन अपना संघर्ष तेज करते हुए धरना प्रदर्शन एवं ददाहू बाजार में रैली निकालकर जबरदस्त नारेबाजी की। बुधवार को धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए कामगार वर्कर्ज यूनियन ने रेणुका बांध प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त हंगामा किया। 39 कामगारों को बिना पूर्व लिखित सूचना के काम से निकाले जाने के मुद्दे को कामगार यूनियन ने सीटू व किसान सभा सिरमौर के भी समक्ष रखा है। लिहाजा सीटू व किसान सभा सिरमौर के उपाध्यक्ष सतपाल मान ने भी धरना प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए कामगारों को निकाले जाने के मुद्दे पर इसे अन्याय, शोषण व धोखा करार दिया तथा समर्थन देने की बात कही, वहीं भाजपा रेणुका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हिरदा राम चौहान ने भी चुनावों के बाद चुप्पी तोड़ते हुए रेणुका बांध प्रबंधन के इस कृत्य को गैर कानूनी करार दिया है। पूर्व विधायक हिरदा राम चौहान ने कहा है कि रेणुका बांध प्रबंधन ने केवल तुगलकी आदेश के मार्फत बिना लिखित सूचना दिए 39 कामगारों को काम से हटा दिया है, जो कि श्रम कानून का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा है कि भले ही कामगारों को ठेकेदार के माध्यम से रखा गया हो फिर भी श्रम कानून नियंत्रण इन पर रहता है। पूर्व विधायक ने रेणुका बांध प्रबंधन से इस बारे स्पष्टीकरण देने की मांग उठाई है। वहीं कामगार वर्कर्ज यूनियन के महासचिव प्रदीप शर्मा ने कहा है कि कामगार रेणुका बांध प्रभावित क्षेत्र से संबंधित है। वहीं रेणुका बांध द्वारा आर एंड आर प्लान के तहत नौकरी देने का वादा किया गया था, मगर अब पंचायतों की एनओसी लेने के बाद बांध प्रबंधन रुख बदल चुका है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%a6%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews