35 पंचायतों के लिए महज एक एंबुलेंस


शिलाई — भले ही स्वास्थ्य विभाग एनआरएचएम द्वारा आर्थिक सहायका प्राप्त 108 एंबुलेंस सहायता से लोगों को बड़ा लाभ देने की बात करता है, लेकिन शिलाई क्षेत्र में यह सेवा फलीभूल होती नजर नहीं आ रही है। यहां क्षेत्र की 35 पंचायतों के लिए एक 108 एंबुलेंस है। ऐसे में यहां इतने बड़े व दुर्गम क्षेत्र में लोगों को कैसे लाभ मिल पाएगा। शिलाई लोकेशन में एक 108 एंबुलेंस प्रदान की गई है, जबकि भौगोलिक स्थिति यह है कि शिलाई से कोटापाब 70 किलोमीटर, शिलाई से जौग 70, गत्ताधार 65, कफोटा 28, जाखना 40, बालीकोटी आठ, मोहराड़ 20, बेला 12, नैनीधार 25, टिंबी 15, टटियाणा 35 किलोमीटर के अतिरिक्त एक दर्जन लिंक रोड के कई दर्जन गांव आते हैं।यदि कोटापाब से 198 को कॉल आती है तो पांच घंटे आने-जाने में लग जाते हैं। ऐसे में यदि कहीं और जगह से कॉल आए तो सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है। गत दिनों टिंबी में हुई जीप दुर्घटना के दौरान जब 108 को कॉल किया तो वह दूसरी जगह व्यस्त थी। घायलों को बस द्वारा ले जाया गया। 108 एक घंटे के बाद पहुंची तथा तीन लोगों की बस में मृत्यु हो गई। यदि यहां सुविधा होती तो तीन लोगों को बचाया जा सकता था। यहां एक तो भौगोलिक स्थिति बड़ी विकट है, दूसरा इलाका बहुत दूर है। 108 सुविधा भी है, पर नाममात्र के लिए है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि यहां पर एक 108 कफोटा, एक कमरऊ व एक पीएचसी क्यारी गुंडाह में उपलब्ध करवाई जाए, तभी लोगों को लाभ मिल सकता है। उधर, इस संबंध में 108 एचआर के राघव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। 108 के डीएम आकाशदीप ने बताया कि यहां दो और 108 एंबुलेंस की आवश्यकता है। इसकी मांग उन्होंने उच्चाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेज दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/35-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%9c-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews