दुलैहड़ — हरोली विस क्षेत्र के हर गांव में हर खेत को सिंचाई सुविधा नसीब होगी। यह बात रविवार को गांव सिंगा में नलकूप का शिलान्यास करते हुए उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि जिस हरोली क्षेत्र को लोग बीत क्षेत्र के नाम से जानते थे, उसे अब आदर्श क्षेत्र के नाम से देश में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने तीन माह की अल्प अवधि में रिकार्ड तौर विकास कार्य करवाए हैं। हरोली विस क्षेत्र में छेत्रां गांव में नलकूप को स्थापित कर दिया गया है। अब सिंगा में नलकूप को रिकार्ड तौर अवधि में तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर खेत तक सिंचाई सुविधा देने के लिए चरणबद्ध ढंग से हर गांव में नलकूपों को स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अजौली से लालूवाल सड़क को चकाचक करने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया है। वहीं बाथू से सिंगा सड़क पर भी टायरिंग बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करवाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। सलोह में आईआईटी खोली जा रही है। भदसाली में सब्जी मंडी का निर्माण किया जा रहा है। पंडोगा में बंदर नसबंदी केंद्र खोला जा रहा है। दुलैहड़ में खेल स्टेडियम खोला जा रहा है। गरीबी से पीडि़त उपचार न करवा सकने वालों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। हरोली विस क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों को विकसित करने के लिए उद्योगपतियों को न्योता दिया जा रहा है। सलोह में सेंट्रल स्कूल को स्थापित करने के लिए व पंजावर में हैल्थ सेंटर खोलने के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में हरोली में ठप पड़े तमाम कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80/
Post a Comment