मंडी — ग्राम रोजगार सेवकों ने अब एकजुट और संगठित होकर सरकार से आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया है। लगातार सरकार की ओर से की जा रही अनदेखी से ग्राम रोजगार सेवकों में काफी आक्रोश है। ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिला प्रधानों ने मंडी में एक राज्य स्तरीय बैठक में निर्णय लिया कि शीघ्र ही संगठन प्रदेश मुख्यालय में भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में सभी अध्यक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा और कहा कि जहां संपूर्ण मनरेगा के संचालन का कार्यभार ग्राम रोजगार सेवकों के सुपुर्द कर दिया गया है, वहीं इसकी एवज में उन्हें उचित मेहनताना नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान सभी ग्राम रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्षों व ब्लॉक प्रधानों से आगामी रणनीति को लेकर 21 अप्रैल को शिमला में उपस्थित होने का आह्वान किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का गठन भी अति अनिवार्य है। लिहाजा 21 अप्रैल को हर जिला के जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रधान शिमला में गठन के लिए इकट्ठा होंगे और भविष्य की रणनीति भी तैयार करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंडी भीम देव, जिलाध्यक्ष कुल्लू अनिल कु मार, जिलाध्यक्ष कांगड़ा शिव राज ठाकुर, हमीरपुर से कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जगबीर सिंह डढवालिया आदि उपस्थित रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82/
Post a Comment