मनोबल डांवाडोल न होने दे मनुष्य : मीनाक्षी


दौलतपुर चौक : गोदपुर बनेहड़ा गांव के ख्वाजा जिंदा पीर के मंदिर में जारी भागवत पुराण कथा के रंग में रंगा हुआ हर कोई नजर आ रहा है। शुक्रवार को कथावाचक आचार्य मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि संसार में जब-जब अधर्म का नाश हुआ है, तब-तब श्री हरि ने अवतार लेकर धर्म की रक्षा की है।


उन्होंने कहा कि जब अच्छा काम होता है तब नीच वृतियों के लोग हमेशा समाज में हाहाकार मचाने का प्रयास करते हैं। इसलिए मनुष्य को कभी भी अपने मनोबल को डांवाडोल नहीं होने देना चाहिए। नीच वृतियों के लोग सद्मार्ग पर चलने वाले लोगों



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10277398.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews