स्मोक फ्री पंचायतों को सम्मान


हमीरपुर —सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर लगे प्रतिबंध को और तेजी से लागू कर दिया गया है। धूम्रपान करते वक्त खाकी ही नहीं पंचायत का भी भय रहेगा। कोटपा के तहत पंचायत राज विभाग ने भी अहम भूमिका निभाने के उद्देश्य पंचायत प्रधानों को भी धूम्रपान के विरुद्ध चालान करने की शक्तियां दी हैं। यही नहीं, पंचायत प्रधानों को सम्मानित भी किया जाएगा। बशर्त है कि पंचायत धूम्रपान रहित घोषित होनी चाहिए। प्रदेश में धूम्रपान रहित पंचायत बनाने का अभियान पहली बार शुरू किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में इस अभियान का आगाज सात अप्रैल को होने जा रहा है। धूम्रपान के दुष्प्रभाव व नशे की लत्त को कम करने के उद्देश्य से शहर से गांव की ओर इस अभियान को बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले यह अभियान शहरों में लागू था, जिसकी सभी शक्तियां पुलिस को सौंपी गई हैं। इन शक्तियों को अब पंचायत प्रधानों को देने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पंचायती राज विभाग इन शक्तियों की जिम्मेदारी सात अप्रैल को पंचायत प्रधानों को सौंपेगा। यही नहीं पंचायत की टीम अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री वाले स्थानों को ध्यान में रखेंगे। यदि कहीं सार्वजनिक स्थल या खुले में धूम्रपान करते हुए कोई व्यक्ति मिलता है, उसका 200 रुपए का चालान प्रधान काट सकेंगे। अतिरिक्त पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि धूमप्रान रहित पंचायत को सम्मानित किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%95-%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews