फैसले बदलने पर विपक्ष का फिर वाकआउट


शिमला — विपक्ष ने मंगलवार को सदन से फिर वाकआउट कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि विधानसभा की कार्यवाही को बदला जा रहा है। कार्यवाही की रिपोर्ट देर रात तक जारी नहीं की जा रही। प्रतिपक्ष के नेता प्रो. धूमल ने यहां तक आरोप लगाया कि महत्त्वपूर्ण सवाल अंत में लगाए जा रहे हैं। विपक्ष आसन का पूरा सम्मान करता है और नहीं चाहता कि कार्यवाही में कोई व्यवधान पड़े। लोकतंत्र में वाकआउट करना विपक्ष का अधिकार है, मगर यह भी समझना चाहिए कि जो आरोप लग रहे हैं, वे पहले भी लगाए जा चुके हैं। यही नहीं, मामले में सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच उस समय गहमागहमी देखने को मिली, जब स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर मध्यस्थता करने के लिए उठे तो विपक्ष ने इस पर एतराज जताया। इसके बाद प्रतिपक्ष के नेता प्रो. धूमल ने कहा कि वाकआउट तक को रिकार्ड में नहीं लिया जा रहा है। लिहाजा विपक्ष अपने इन आरोपों के तहत वाकाऊट कर रहा है। इससे पूर्व ऐसे ही आरोप विपक्ष की तरफ से विधायक रिखीराम कौंडल व महेंद्र सिंह ने लगाए। विपक्ष की तरफ से इस मामले को लेकर नारेबाजी भी की गई। वाकआउट के बाद विपक्ष प्रश्नकाल के बाद ही सदन में पहुंचा। सत्तापक्ष की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय के विरुद्ध विपक्ष ने वाकआउट किया है। उन्होंने कहा कि सभी सवाल महत्त्वपूर्ण होते हैं। जब कांग्रेस विपक्ष में थीं तो उनके भी कई महत्त्वपूर्ण सवाल अंत में लगा दिए जाते थे। उन्होंने अध्यक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि वाकआउट की परिभाषा अंकित करनी पड़ेगी। उन्होंने विपक्ष के वाकआउट की निंदा भी की। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष योजनाबद्ध तरीके से वाकआउट कर रहा है। सदन की एक अपनी परंपरा रही है। यह नई रिवायत शुरू की जा रही है कि अध्यक्ष के फैसले पर अंगुली उठाई जाए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का फैसला अंतिम होता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%ab%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ab/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews