वैट लीजिंग के विरोध में एचआरटीसी कर्मचारी


शिमला— एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति मांगों को लेकर आंदोलन पर उतर आई है। मंगलवार को प्रदेश के 23 डिपुओं में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग का आयोजन कर प्रबंधन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर 22 अप्रैल तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो 23 अप्रैल को निगम मुख्यालय के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें चालक-परिचालक संगठन, एटक, तकनीकी कर्मचारी संगठन, परिवहन मजदूर संघ, परिवहन सर्व कर्मचारी यूनियन, परिवहन कर्मचारी महासंघ, परिवहन चालक यूनियन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन व स्टोर स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारी भाग लेंगे। समिति के प्रवक्ता खेमेंद्र गुप्ता ने कहा कि वैट लीजिंग स्कीम को दोबारा शुरू करने का कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। विरोध के बावजूद प्रबंधन इसकी प्रक्रिया को जारी रखे हुए है। समिति ने निगम प्रबंधन से वैट लीजिंग के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया को रोकने की मांग की है। इन्हें प्रति किलोमीटर दिया जाने वाला रेट तथा निगम की औसत व्यय में ज्यादा अंतर नहीं होता है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%9f-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a7-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews