बावडि़यां बचाने आगे आए समाजसेवी


नादौन — स्थानीय वार्ड नंबर एक में स्थित ऐतिहासिक बावडि़यों, रास्ते की मरम्मत तथा उचित रखरखाव के लिए ब्रिलियंट क्लब नादौन ने संस्था के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह परिहार की अध्यक्षता में एक ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी को सौंपा। इस अवसर पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष तरुण कपिल भी उपस्थित रहे। ज्ञापन सौंपने गए राजेश्वर सिंह परिहार, मुकुंद शर्मा, रमेश नैय्यर, यशपाल भाटिया, राजीव भाटिया, किशोर शर्मा, कपिल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि ये ऐतिहासिक एवं पौराणिक बावडि़यां शहर भर में पेयजल आपूर्ति करती हंै। यही नहीं, यहां आईपीएच विभाग की योजना भी कार्यरत है, परंतु इन बावडि़यों का उचित रखरखाव न होने के चलते जहां एक ओर इसका वास्तविक स्वरूप बदल रहा है, वहीं कई वर्षों से मरम्मत कार्य न होने के चलते ये जर्जर हो चुकी हैं। संस्था ने मांग की है कि इन बावडि़यों की मरम्मत की जाए तथा यहां पहुंचने वाले रास्ते को भी ठीक करवाया जाए। वहीं नगर पंचायत मौके का मुआयना कर यहां महिला स्नानगृह बनवाने के लिए स्थान चिन्हित करें। संस्था के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह परिहार तथा उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा ने कहा है कि यह शहर की ऐतिहासिक धरोहर है तथा इसे बचाने के लिए संस्था वचनबद्ध है। नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी तथा उपाध्यक्ष तरुण कपिल ने कहा है कि मौका देखकर यहां होने वाले कार्यों का जायजा लिया जाएगा तथा इन कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी यहां सफाई सहित अन्य मरम्मत कार्य करवाए गए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%bc%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews