धुम्मूशाह में तिल धरने को जगह नहीं


धर्मशाला — जिला स्तरीय ऐतिहासिक धुम्मूशाह दाड़ी का बुधवार को बड़ा मेला आयोजित किया गया। इसके चलते दाड़ी मेला ग्राउंड से लेकर सड़कों तक में तिल धरने की जगह नहीं मिली। मिनी राजधानी धर्मशाला की सड़कों से लेकर विस भवन तपोवन के मार्ग तक सड़क में ट्रैफिक ज़ाम की समस्या ने भी लोगों को खूब परेशान किया। इसके अलावा अधिक भीड़ होने के चलते व्यापारियों-कारोबारियों को भी खूब चांदी कूटने का मौका मिला। जिला स्तरीय धुम्मूशाह मेले में प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मीडिया प्रायोजक की भूमिका निभाई जा रही है। जिला स्तरीय ऐतिहासिक धुम्मूशाह मेले के बुधवार को तीसरे दिन बड़ी माली का आयोजन किया गया। बड़ा मेला होने के चलते जिला भर के लोगों के साथ-साथ अन्य जिलों के लोगों को खूब हुजूम मेले में देखने को मिला। इतना ही नहीं विदेशी पर्यटकों को भी मेले में चहलकदमी करते हुए देखा गया। इसके चलते दाड़ी मेला ग्राउंड में तिल धरने तक की जगह नहीं थी। वहीं धर्मशाला से लेकर तपोवन तक की सड़कों में वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। अधिक वाहनों की आवजाही के कारण लोगों को ट्रैफिक ज़ाम की समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक से निपटने के प्रयास किए जा रहे थे। बावजूद इसके अधिक वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था न हो पाने के कारण समस्या पैदा हुई है। वहीं दूसरी ओर बड़े मेले में देश भर से आए घुमंतू व्यापारियों-ने खूब चांदी कुटी। मेले में आई महिलाओं, युवतियों व बच्चों ने जमकर खरीददारी की। महिलाओं व युवतियों ने अपने घर के लिए सजावटी सामान, शृंगार के सामान आदि की जमकर खरीददारी की। साथ ही बच्चों ने खिलौने खरीदने का आनंद लिया। इसके अलावा मेले में लगाए झूलों के रोमांच ने युवाओं को अपनी ओर खूब आकर्षित किया। मेले में लगाए गई रानी कोलंबों, ट्वाय ट्रेन व अन्य झूलों को झूलने में युवाओं ने खूब लुत्फ उठाया। बहरहाल दाड़ी के बड़े मेले में भारी जनसैलाब उमड़ने के कारण तिल धरने की भी जगह नहीं थी, जिसके कारण काफी समय तक टै्रफिक जाम लगा रहा। इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%a7%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews