बदहाली के आंसू बहा रहा चौगान


चंबा —चंबा का दिल कहे जाने वाले चौगान में सांपों ने अपना डेरा जमा दिया है, उस की जर्जर हालत का खुलासा करते हुए यह बात समाजसेवक व वरिष्ठ नागरिक बदेशर सिंह पठानिया ने कही। श्री पठानिया के मुताबिक हालांकि चंबा का ऐतिहासिक चौगान 15 अपै्रल को आम लोगों के लिए खुल रहा है तथा इसका लोग बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं, मगर उन्होंने चौगान की दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि चौगान के रखरखाव व मरम्मत के उपरांत भी इसमें पत्थरों वाली मिट्टी के जगह-जगह ढेर लगे हैं। चंबा चौगान में रोपी गई घास की जगह खरपतवार घास ने ले ली है। इसके अलावा समतल ने होने के कारण उबड़-खाबड़ बन चुका है। चौगान के बडे़ हिस्सों में घास नहीं है तथा जगह-जगह खुष्क स्पाट है। उन्होंने कहा कि कई बार इस संदर्भ में विभिन्न सामाजिक संगठन व अन्य लोग गुहार लगा चुके हैं, मगर चौगान की हालत दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि अब तो खरपतवार घास के उगने से चौगान जो कि आम चंबावासियों की खास सैरगाह है, में सांपों को घुसते भी देखा गया है, जो खतरा है। उन्होंने मांग की है कि चौगान से जल्द पत्थरों व मिट्टी के जगह-जगह लगे ढेरों को हटाया जाए तथा घास की सिंचाई हेतु प्रबंध किए। नगर परिषद अध्यक्ष अनीता ठाकुर का कहना है कि 15 अपै्रल से पहले-पहले सफाई का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की समस्या है तो उसे जल्द सुलझा दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a5%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews