सिरमौर की जनता सुरक्षित नहीं


नाहन — शांत वादियों के लिए प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश में अब अपराध ने पांव पसारने आरंभ कर दिए हैं। राज्य का ऐसा कोई भी जिला अछूता नहीं है, जहां आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने नहीं आ रही हैं। यदि प्रदेश के जिला सिरमौर की आपराधिक घटनाओं पर नजर दौड़ाई जाए तो यहां अपराध के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। जिला में बढ़ रही वारदातों का कारण जिला का तीन राज्यों की सीमाओं से घिरा होना है और 204 आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला सिरमौर में अपराध का ग्राफ कितना बढ़ गया है। यदि तीन महीनों की आपराधिक वारदातों पर गौर करें तो अकेले जिला में आपराधिक वारदातों में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार व छेड़छाड़ के तीन दर्जन से अधिक मामले हैं। जिला में तीन महीनों में जहां आठ महिलाओं की अस्मत पर हाथ डाला गया है, वहीं तीन दर्जन से अधिक महिलाओं को अत्याचार का शिकार होना पड़ा है। जिला में तीन महीनों में कुल 204 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 126 भारतीय दंड संहिता तथा 78 एनडीपीएस व अन्य अधिनियमों के तहत दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि गत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष आपराधिक मामलों में कमी आई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews