धौलाकुआं — आरक्षित वन्य प्राणी क्षेत्र सिंबलबाड़ा के अधिकारियों ने वन्य प्राणियों को आग व शिकारियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगाए हें तथा पेट्रोलिंग पार्टियां रात-दिन गश्त लगाकर वन्य प्राणियों की सुरक्षा में जुटी हैं। अब जंगलों में आग लगाने वाले तथा वन्य प्राणियों की शिकार करने का शौक रखने वाले इन कैमरे की नजर से नहीं बच सकेंगे। जानकारी के अनुसार आरक्षित वन्य प्राणी क्षेत्र सिंबलबाड़ा को राष्ट्रीय वन्य प्राणी पार्क घोषित किया जा चुका है, जिसके लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं। वन्य प्राणी क्षेत्र 2800 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जो कि अमरगढ़ पुरुवाला के जंग से बहराल, सतीवाला सूरजपुर जंगी की सीमा से हरियाणा की सीमा, लालढांग से लेकर पलोहड़ी से होते हुए हरियाणा के जंगलों तक फैला हुआ है। वन्य प्राणी क्षेत्र में ज्यादातर शाकाहारी जंगली जानवर रहते हैं, जिसमें जंगली बकरी, सांभर, लपैड़, काकड़, जंगली बिल्ली, सूअर, तिल्ली, मछलियां आदि प्राणी हैं। इन प्राणियों की सुरक्षा के लिए दो वन ब्लाक अमरगढ़, सिंबलबाड़ा के तहत दो-दो चौकियां बनाई गई हैं, जिसमें दर्जनों कर्मी व अधिकारी वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए जुटे हैं। जानवरों की शिकारियों से सुरक्षा करने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं, जहां पर जानवरों की आवाजाही ज्यादा रहती है। खासकर पानी वाली जगहों पर कैमरे लगे हैं। कैमरे से वन्य अधिकारी जानवरों की गतिविधियों के अलावा स्वास्थ्य पर भी नजर रखते हैं। वन्य क्षेत्र को आग से बचाने के लिए फायर लाइन बनाई गई है। वन्य प्राणी आरक्षण क्षेत्र सिंबलबाड़ा के बीओ लायकराम, देवेंद्र कुमार ने बताया कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए पैट्रोलिंग पार्टियों की गश्त लगाकर जानवरों की सुरक्षा की जाती है। आरओ रामपाल ने बताया कि कैमरे से जानवरों की गतिविधियों व क्षेत्र में शिकारियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%87/
Post a Comment