किराए के भवन में चल रही आईटीआई

नारकंडा — छह वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी कुमारसैन के नजदीक नोगकैंची में आईटीआई का भवन नहीं बन पाया है। आईटीआई भवन की सभी औपचारिकताएं पूरी हैं। इस भवन के निर्माण को तत्कालीन भाजपा सरकार के दौरान सात करोड़ 71 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 60 लाख रुपए वर्ष 2011-12 में लोक निर्माण विभाग मंडल कुमारसैन को मिल चुके हैं, लेकिन विडंबना है कि आईटीआई भवन के निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। हालांकि आईटीआई भवन के निर्माण का शिलान्यास वर्ष 2007 में कांग्रेस शासन के दौरान तत्कालीन ऊर्जा मंत्री विद्या स्टोक्स द्वारा किया गया था, लेकिन शिलान्यास स्थल पर शिलान्यास पट्टिका और झाडि़यां ही दिखाई पड़ती हैं। आईटीआई कुमारसैन के भवन का निर्माण कब होगा, पिछले छह वर्षों से लोगों में असमझंस का विषय बना है। आईटीआई कुमारसैन निजी किराए के मकान में चल रहा है। जहां विभिन्न ट्रेडों की टेनिंग ले रहे छात्रों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। गौरतलब है कि आईटीआई कुमारसैन वर्ष 2002 में तत्कालीन भाजपा सरकार के दौरान खोला गया था और संस्थान का अपना भवन था, लेकिन वर्ष 2007 में यह भवन जल कर राख हो गया था, जिसके चलते आईटीआई कुमारसैन को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा। आईटीआई कुमारसैन में जहां कागजों में आठ ट्रेड हैं, वहीं प्रर्याप्त सुविधा न होने से मात्र तीन ट्रेड ही चल रहे हैं। उधर, इस विषय को लेकर जब लोक निर्माण विभाग मंडल कुमारसैन के अधिशाषी अभियंता अजय कपूर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया आईटीआई नोगकैंची-कुमारसैन के भवन निर्माण को उनके पास साठ लाख रुपए पहुंच चुके हैं। भवन निर्माण का टेंडर हो चुका है। नेगोशिएशन व वार्ड होना बाकी है और शीघ्र भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%9f-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews