दिन-रात पहरा देगी खाकी


बीबीएन, परवाणू — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बढ़ती अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के मकसद से जिला में जल्द दो अतिरिक्त पुलिस बटालियन तैनात की जाएगी। इसके अलावा पंजाब-हरियाणा की सीमाओं से सटे तमाम प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद किया जाएगा। उक्त निर्देश हिमाचल प्रदेश पुलिस के आईजी लॉ एंड आर्डर संजय कुंडू ने बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र के दौरे के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने व दिन-रात पुलिस गश्त करने की भी हिदायत दी। इसके बाद प्रदेश पुलिस में आईजी लॉ एंड आर्डर का चार्ज संभाल रहे संजय कुंडु ने पुलिस अधिकारियों को बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सक्रियता बढ़ाने का मंत्र दिया है। आईजी लॉ एंड आर्डर ने पहली दफा औद्योगिक नगरी का रुख करने के बाद शहर के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परवाणू के ओल्ड बैरियर, फोरलेन बाईपास के न्यू बैरियर सहित अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में दस्तक दी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा बरती जा रही चौकसी की सराहना की। इस बीच परवाणू डीएसपी कार्यालय में उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा, डीएसपी निश्चिंत नेगी, थाना प्रभारी रधुवीर सिंह सहित अन्य कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक की है। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को सीमावर्ती इलाकों में अपराधों की सक्रियता पर लगाम लगाने के लिए पड़ोसी राज्य के साथ संबंधों में धनिष्ठता लाने को कहा है। इससे पड़ोसी राज्य हरियाणा व पंजाब के साथ आपराधिक गतिविधियों पर बेहतर नियंत्रण बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में आपसी तालमेल से सीमावर्ती इलाकों को अपराधियों की शरणस्थली बनने से रोका जा सकता है। आईजी ने अधिकारियों को काम की तलाश में हिमाचल आने वाले प्रवासियों के पंजीकरण को शत प्रतिशत तक पूरा करने को कहा है, जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान आसानी से की जा सके। उन्होेंने पंजीकरण कार्य में सहयोग न देने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी हिदायत दी है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews