जॉब कार्ड के बजाय पेंशन की हो योजना


कांगड़ा — वृद्धों को जॉब कार्ड के वजाय पेंशन योजना का प्रावधान हो। इसके लिए व्यवस्था बदलने के लिए ठोस प्रयास होंगे और पंचायतों में रोजगार सेवक ही रोजगार देगा, इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा।विजिलेंस मानीटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात शुक्रवार को राजन सुशांत ने कही। उन्होंने कहा व्यवस्था में खामियां हैं, उन्हें दूर करने के प्रयास लगातार जारी हैं। रोजगार सेवकों को भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि 50 फीसदी जॉब कार्ड होल्डर विभागों में तथा 50 प्रतिशत पंचायतों में कार्य करें, साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि जॉब कार्ड होल्डर की आयु सीमा 65 वर्ष हो और उसके बाद की आयु वर्ग वाले, वृद्धों की पेंशन योजना बनें, इसकी पैरवी जोरदार ढंग से होगी। उन्होंने बताया भविष्य में निचले स्तर पर एक बैठक आयोजित होगी, जिसमें पंच से लेकर जिला पार्षद प्रतिनिधि, महिला व युवक मंडल, संस्थाओं के प्रतिनिधि सरकारी अधिकारी व बुद्धिजीवी मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनीति होना जायज है, लेकिन चुनावों के बाद जब चुने जाएं तो सेवा ही ध्येय हो। उन्होंने सरकारी अधिकारियों को भी जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी। इसके लिए बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व प्रतिनिधियों को सम्मानित करने की बात भी उन्होंने कही। ब्लॉक कांगड़ा में विकास योजनाओं और तमाम महकमों के टारगेट पूरा करने पर उन्हें शाबाशी दी। इस मौके पर उन्होंने कांगड़ा ब्लॉक में सामाजिक संस्था को एंबुलेंस, मिनी सचिवालय व बीडीओ कार्यालय में हैंडपंप व स्वर्ग आश्रम के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर एसडीएम अजीत भारद्वाज, बीडीओ शशि पटियाल, ब्लॉक समिति चेयरमैन देवी लाल व तहसीलदार नरेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%9c%e0%a5%89%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews