भीम टिल्ला दंगल में चार लाख के कैश प्राइज

गगल — ऐतिहासिक भीम टिल्ला छिंज मेला चैतड़ू के लिए अखाड़ा सज गया है। दो दिवसीय छिंज मेले का शुभारंभ गुरुवार को विधिवत हो गया है। छिंज मेले में करीब 800 कुश्ती मुकाबले होंगे, जिसमें लगभग चार लाख रुपए कैश प्राइज पहलवानों में बांटे जाएंगे, जबकि मल्ल कुमार यानी माली के विजेताओं व उपविजेताओं को एक लाख रुपए बांटे जाएंगे। छिंज में शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा जहां मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं कांगड़ा के विधायक पवन काजल विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य कुलदीप (काकू ) व हरभजन सिंह ने बताया कि इस छिंज में हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा पुलिस व आर्मी के पहलवान भी यहां अपना-अपना दमखम दिखाने पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस दंगल के लिए हिमाचल के नंबर वन रेस्लर जॉनी चौधरी, गौरव राणा, बिलासपुर के जगदीश, नूरपुर के सोनू, चंबा के गन्नी तथा हिम कुमार रजत आंध्रप्रदेश के कई नामी पहलवान पहुंचेंगे। पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली के कमलजीत धुमछेड़ी, सोढी, भूपेंद्र, डेरा बाबा नानक के पम्मा, भूरा, अली आदि पहलवान भी अखाड़े की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तीन बजे के बाद किसी भी पहलवान का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ आयोजक एवं जिला परिषद अध्यक्ष हरभजन सिंह ने बताया कि मेले में छोटे-बड़े लगभग 800 स्टाल सजेंगे, जिनमें मिट्टी के बरतन मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि कारोबारियों को सस्ते दामों पर प्लाट बांटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में हिम कुमार का खिताब जीतने वाले पहलवान रजत कुमार को इस छिंज मेले में कमेटी की तरफ से विशेष तौर पर नवाजा जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews