पहाड़ी से गिरकर अधेड़ की मौत


काइस — जिला कुल्लू की प्रीणी-फाटी में पहाड़ी से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कुल्लू के क ाइस प्रीणी-फाटी में शाहीटा गांव के डुपली राम (43) पशुओं को चारा लाने के लिए पहाड़ी पर गया था। अचानक पहाड़ी पर से पैर फिसलने के कारण वह पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उक्त व्यक्ति प्रीणी में एक मेडिकल स्टोर की दुकान को चला कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। जानकारी के मुताबिक मृतक अपने पीछे एक बेटा, दो बेटियां व अपनी पत्नी को छोड़ गया है। लोगों ने बताया कि पहाड़ी से गिरकर घायल हुए डुपली राम की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews