रामनगर में दस दिन से नहीं आया पानी


चौकीमन्यार — चौकीमन्यार के रामनगर में पिछले दस दिनों से पेयजल सप्लाई बंद होने से पेयजल व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों में पूर्व उपप्रधान मंगत राम शर्मा व शिवालिक सेवा समिति के प्रधान डा. सुरेश कुमार गर्ग ने बताया कि रामनगर में पिछले दस दिनों से पानी की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में पेयजल आपूर्ति पूर्ण करने को ग्रामीण दूर-दराज क्षेत्रों से पानी भरने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या के संबंध में कई बार पीडल्ब्यूडी के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन आज दिन तक गांव में पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि गांव के नलों में पीने का पानी नहीं आने की वजह से ग्रामीण साथ लगते गांवों के नलों से घड़ों में पानी ढोहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को हल करने के लिए विधायक कुलदीप कुमार से मांग की है। इस संबंध में आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि बैरियां में विद्युत आपूर्ति बंद होने से गांव की जल आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। जल्द ही समस्या को हल कर दिया जाएगा। उपमंडलाधिकारी विद्युत चौकीमन्यार ने बताया कि यह समस्या उनके ध्यान में नहीं थी। पेयजल सप्लाई को जल्द सुचारू कर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। कनिष्ठ अभियंता चौकीमन्यार केके सहगल ने बताया कि बैरियां में विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा नहीं है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%b8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%86/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews