हाई वोल्टेज ने फूंके टीवी-ट्यूब लाइट्स


बिझड़ी — सलौणी बाजार में शुक्रवार देर शाम विद्युत लाइन में तकनीकी खराबी आने से अचानक वोल्टेज हाई हो गई, जिससे लगभग एक दर्जन दुकानों में रखे बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए। दुकानदारों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए अपनी दुकानों के मेन स्विच आफ कर दिए, वरना दुकानों में आग लग सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदारों विजय लक्ष्मी स्वीट शाप का टीवी व तीन ट्यूब लाइट्स, सचिन क्लाथ हाउस का कलर टीवी व तीन ट्यूब लाइट्स, संजय किराना स्टोर का सीसीटीवी कैमरा, लक्की स्वीट शॉप का कलर टीवी, स्टार ट्रेडिंग कंपनी के सात सीएफएल, नीतू फुटवियर का कलर टीवी, शर्मा फर्नीचर हाउस की तीन ट्यूब लाइट्स व एक बल्ब, कालीदास स्वीट्स शॉप की चार टयूब लाइट्स व अन्य कई दुकानों के बिजली उपकरण हाई वोल्टेज से जल गए। सलौणी व्यापार मंडल के प्रधान रामपाल शर्मा व उपप्रधान डा. संजीव पठानिया ने विद्युत बोर्ड के उच्चाधिकारियों व प्रशासन से प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है। इस संदर्भ में विद्युत कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता शिव कुमार ने बताया कि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी जाएगी। वहीं इस संदर्भ में एसडीओ गलोड़ विनोद कुमार कंवर का कहना है कि लोगों की शिकायत उन्हें मिली है। वह खुद मौके का निरीक्षण करेंगे और घटना के कारणों की छानबीन की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80-3/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews