भुंतर को मिला तहसील का तोहफा


कुल्लू — शिमला के धामी के बाद कुल्लू जिला के प्रवेश द्वार भुंतर को तहसील का दर्जा देते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल दिवस के खास मौके पर इलाकावासियों के लिए तरक्की की खूबसूरत नजीर पेश की है। आसपास क्षेत्र की 44 पंचायतों में रहने वाले हजारों लोगों की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि प्रदेश भर में भुंतर पहली ऐसी तहसील होगी, जो जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर के फासले पर स्थित है। कुल्लू के विधायक हिलोपा प्रमुख महेश्वर सिंह राजस्व रिकार्ड का तर्कपूर्ण ब्यौरा देते हुए भुंतर में तहसील खोलने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को राजी करने में सफल रहे हैं। इस अहम घोषणा के लिए महेश्वर सिंह और बंजार के विधायक कर्ण सिंह ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का तहेदिल से आभार प्रकट किया है। महेश्वर सिंह के मुताबिक काफी फैला हुआ क्षेत्र होने के चलते लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए कुल्लू सदर तहसील का रुख करना पड़ता है। अब भुंतर में तहसील खुल जाने से आने वाले दिनों में यहां पर विकास खंड कार्यालय खुलने की संभावनाओं को भी बल मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय से भुंतर में नए ब्लॉक की स्वीकृति प्रदान करने के लिए वह सिफारिश करेंगे। हालांकि यह लंबी प्रक्रिया है, लेकिन भुंतर में तहसील खोलने की घोषणा से इस रूप में पहली बड़ी बाधा दूर हो गई है। भुंतर में तहसील की बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने सबका दिल जीत लिया है। उधर, भुंतर में तहसील खोलने की घोषणा करने पर हिलोपा के जिलाध्यक्ष गोपी चंद, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महामंत्री दिनेश सूद, मीडिया प्रभारी राजेंद्र शर्मा, युवा सेना अध्यक्ष डिंपल जम्वाल, सुंहर सिंह, महिला वाहिनी की अध्यक्ष लता कपूर, कृष्णा ठाकुर, युवा सेना अध्यक्ष जीवन, उपाध्यक्ष लोक सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अजय कंवर आदि ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार प्रकट किया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ad%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a4%b9%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews