पंप आपरेटर भर्ती का दो बार रिजल्ट


नाहन — हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर द्वारा हाल ही में आयोजित की गई सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग आईपीएच सर्किल नाहन के अधीन पंप आपरेटर के 36 रिक्त पदों की परीक्षा पर सवालिया निशान लग गए हैं। तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित की गई पंप आपरेटर की लिखित परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दो बार घोषित किए जाने तथा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की सूची दो बार जारी किए जाने से तकनीकी शिक्षा निदेशालय के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं। दो बार पंप आपरेटर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने से जहां अभ्यर्थियों में असमंजस के साथ-साथ हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पहली सूची में उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस परिणाम को दो बार घोषित किए जाने के मामले में तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला व तकनीकी शिक्षा निदेशालय को न्यायालय में घसीटने की तैयारियों में जुट गए हैं। गौर हो कि आईपीएच नाहन सर्किल, जिसमें सोलन व सिरमौर जिला शामिल हैं, के रिक्त 36 पंप आपरेटर के पद हेतु हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा निदेशालय सुंदरनगर ने सात अप्रैल को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा के परिणाम का जिम्मा तकनीकी शिक्षा निदेशालाय द्वारा तकनीकी शिक्षा बोर्ड हमीरपुर को दिया गया था। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से 12 अप्रैल को पंप आपरेटर की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसकी बाकायदा तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम की सूची भी जारी कर दी। इस परीक्षा परिणाम में करीब 120 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण दिखाया गया, परंतु उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के एक दिन बाद ही उस समय होश उड़ गए, जब 13 अप्रैल को तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा पुनः पंप आपरेटर की परीक्षा का परिणाम जारी कर सूची में भारी फेरबदल किया गया। हैरानी की बात तो यह है कि तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा जो दूसरा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, उसमें केटागरी जनरल सब-केटागरी आईआरडीपी, बीपीएल में पहले दिन जो पांच अभ्यर्थी रोल नंबर 704253, 704140, 703265, 703365 व 703292 उत्तीर्ण दिखाए गए थे, दूसरी बार की सूची में यह पांचों रोल नंबर गायब थे, यही नहीं सूची में यह एक अभ्यर्थी रोल नंबर 706159 को दो श्रेणी में दूसरे परीक्षा परिणाम जनरल सब-केटागरी बीपीएल व जनरल कैटेगरी में दिखाया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews