एवलांच खिसका, जिंदा दबा रिपोर्टर


राहलाफाल (मनाली)— मनाली-लेह सड़क मार्ग पर स्नो प्वाइंट राहलाफाल में बुधवार शाम अचानक पहाड़ी से एवलांच खिसकने से एएनआई का रिपोर्टर इसकी जद में आकर बर्फ में दब गया। हादसे में उसका एक दोस्त और बीआरओ का एक जवान बाल-बाल बच गए। इसके साथ ही बर्फ को हटाने के काम जुटे स्नो कटर, जेसीबी और अन्य मशीनरी भी मलबे में दब गई। अनहोनी का शिकार हुआ युवक एएनआई का रिपोर्टर था। कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ के जवानों ने उसक लाश को बरामद कर लिया है। वह अपने सहयोगी कैमरामैन के साथ बीआरओ के बर्फ हटाने के अभियान की कवरेज करने के लिए राहलाफाल पहुंचा था। बीआरओ के अधिकारियों के मुताबिक हिम खंड बिजली की तेजी से नीचे लुढ़का और इसने अपने पीछे तबाही का मंजर लिख दिया। खराब मौसम के चलते बर्फ में दबे मीडिया कर्मी की तलाश के लिए छेड़ा गया रेस्क्यू अभियान भी प्रभावित हुआ है, लेकिन कुछ घंटों के बाद उसकी लाश को बरामद कर लिया गया। कुल्लू के एसपी अशोक कुमार ने बताया कि कुल्लू के घराकड़ खराहल निवासी प्रेम ठाकुर पुत्र सुन्नू जो कि एएनआई का रिपोर्टर था। उसके सहयोगी कैमरामैन कर्ण पुत्र लाल चंद को बीआरओ के जवानों ने बचा लिया है। घटना स्थल पर बर्फ को हटाने का काम कर रहा बीआरओ का जेसीबी आपरेटर मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि जब वह बर्फ को हटा रहा था तो अचानक हिमखंड आ गिरा। इसकी हवा चपेट में आकर वह करीब 500 मीटर नीचे जा गिरा। उसने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद जब वह ऊपर आया तो उसने कैमरामैन कर्ण को बर्फ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, लेकिन प्रेम ठाकुर की सांसें इस हादसे ने छीन लीं। घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews