शीतलपुर सामुदायिक भवन को दो लाख


बद्दी — लोकसभा सांसद वीरेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को दून हलके के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मैदानी क्षेत्रों का दौरा करके कई घोषणाएं की और कार्यकर्ताओं से बैठकें करके चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। सांसद ने सनेड़, मानपुरा, किशनपुरा व ढेला पंचायतों का दौरा कर सभी को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए, वहीं ग्राम पंचायत संडोली को दो लाख रुपए विकास कार्यों के लिए देने की घोषणाएं की। वहीं भटोली खुर्द के श्मशानघाट निर्माण के लिए एक लाख रुपए दिए। वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि उन्होंने पिछले दो सालों में दून विधानसभा क्षेत्र में 65 लाख रुपए विभिन्न विकास कार्यों के तहत कई पंचायतों को दिए गए हैं। इससे पहले पीरबाबा रोड बद्दी शीतलपुर के ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन बनाने के की मांग सांसद के समक्ष रखी, जिसको उन्होंने तुरंत स्वीकार करते हुए भवन के लिए दो लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद चंदेल, मंडल अध्यक्ष गोपाल नेगी, वरिष्ठ नेता डा. श्रीकांत शर्मा, डीआर चंदेल, बलविंद्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, महामंत्री बलबीर ठाकुर, डा. सुभाष शर्मा, आर एल मोहिल, अलक्षेंद्र नाथ भारद्वाज, बबलू पंडित, तुलाराम भारद्वाज, राजीव कंसल, एनपी कौशिक, बलराम अग्रवाल, विनोद खन्ना, अमर शक्ति, नीमा ठाकुर, भारत भूषण, अंजना, मायादेवी, सोहन देवी, कांता कौशल, टेकचंद कौशल, यशपाल, राम सिंह सैणी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने सांसद को अपनी समस्याएं बताई।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b6%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%b2%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews