सोलन — उपायुक्त सोलन मीरा मोहंती ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य सहित संबद्ध विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा इनमें नियमित तौर पर ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीनेशन किया जाए। उपायुक्त शुक्रवार को अधिवेशन हाल में जलजनित रोगों की रोकथाम को लेकर बुलाई गई जिला स्तरीय रोकथाम एवं नियंत्रण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं। मीरा मोहंती ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही जलजनित रोग जिनमें आंत्रशोथ, डायरिया, हैजा, हैपेटाइटस इत्यादि फैलने की आंशका रहती है, इसलिए जरूरी है कि समय पर इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि शहरों तथा बस्तियों के समीप बावडि़यों का पानी पीने योग्य नहीं है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पानी के प्रयोग से बीमारियां उत्पन्न होने बारे लोगों को सचेत किया गया है। उन्होंने विशेष तौर पर कोटलानाला के समीप की बावड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि इस बावड़ी के ऊपर तथा आसपास बस्तियां होने के कारण इसका पानी दूषित होने के बावजूद लोग विभाग के पानी को छोड़कर इसे पीने के लिए प्रयोग में ला रहे हैं। उन्होंने बावडि़यों के पानी को उबाल कर पीने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने पंचायत स्तर पर बनाई गई ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों को बावडि़यों की नियमित सफाई करने तथा समय-समय पर इनमें ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन की गोलियां डालने को कहा। उपायुक्त ने शिक्षण संस्थानों में संपूर्ण स्वच्छता पर प्रातःकाल सभा में बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को प्रवासियों द्वारा बिना लाइसेंस के लगाई गई रेहडि़यों को हटवाने के लिए कहा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बताया कि जलजनित रोगों से निपटने के लिए जिला, खंड व पंचायत स्तर पर समितियों का गठन तथा नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है। बीमारी की आशंका के चलते नियंत्रण कक्ष सोलन के दूरभाष नंबर 224181 तथा 224060, धर्मपुर में 264025, अर्की में 220368, नालागढ़ में 221204, चंडी में 278555 तथा सायरी में 288056 पर संपर्क किया जा सकता है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a5%e0%a4%b0/
Post a Comment