मां चंद्रघंटा के दर्शनों को उमड़ी भीड़


नाहन — जिला सिरमौर के नाहन क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण अंचलों में नवरात्र के तीसरे दिन देवी दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास से की गई। शास्रों के अनुसार इस दिन देवी साधकों का मन शरीर के मणिपुर चक्र में अवस्थित रहता है। जमटा के माता बालासुंदरी मंदिर, कटाह शीतला के शीतला माता मंदिर, बिरला व धौण गांवों के लायमाता मंदिरों, जामली के ललिता देवी मंदिर, त्रिभौणी देवी मंदिर, कटासन देवी मंदिर, भातर के माता देवी मंदिर और कंडेइवाला स्थित शाकंभरी काली माता मंदिर आदि में स्थानीय ग्रामीणों का तांता लगा रहा। उपरोक्त सभी मंदिर प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर हैं, जिनकी सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक मान्यता व प्रसिद्धि है। इन सभी प्राचीन मंदिरों में प्राचीन मंदिरों के ध्वेसावशेष और प्रस्तर प्रतिमाएं अवस्थित हैं और देवी के ये सभी स्वरूप विशेष प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाले व भावनाओं की पूर्ति करने वाले हैं। उधर, सैनधार स्थित मानरिया नामक सर्वोच्च पर्वत शिखर पर बने माता मनसा देवी मंदिर मढ़ीघाट व कैंथघाट के साथ-साथ डा. यशवंत सिंह परमार के पैतृक गांव चनालग स्थित ज्वालाजी दुर्गा देवी मंदिर व बेचड़ का बाग के नाड़नोटी ठांडू देवी मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के दूरदराज के गांवों से भी लोग भारी संख्या में इन मंदिरों में माथा टेकने आ रहे हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews