शहीद श्याम सिंह पंचतत्त्व में विलीन


शिलाई —कुपवाड़ा में आतंकवादी हमले में शहीद श्याम सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार शाम तक उसके पैतृक गांव बांदली पहुंच गया। जहां शहीद की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। जैसे ही शहीद श्याम सिंह का पार्थिव शरीर शिलाई पहुंचा तो शिलाई बाजार में श्रद्धांजलि देने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने शहीद को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। व्यापार मंडल शिलाई ने एक घंटे के लिए दुकानें बंद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर उसके गांव बांदली पहुंचा, तो माहौल बहुत गमगीन हो गया। शहीद श्याम सिंह की माता कमला देवी, पिता प्रताप सिंह, पत्नी गोपी तथा भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। शहीद के परिजनों को विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलदेव तोमर, एसडीएम श्रवण मांटा, पूर्व विधायक हर्षवर्धन चौहान तथा क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे थे। आर्मी के 12 जवानों ने शहीद को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी तथा उसके पश्चात पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ शहीद को पंचतत्त्व में विलीन कर दिया गया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%a4%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews