रामपुर बुशहर —सेब की फसल पर मौसम का बिगड़ा मिजाज दिन-ब-दिन भारी पड़ता नजर आ रहा है। शनिवार को भी मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर को ही मानो शाम हो गई। एकाएक क्षेत्र में जोरदार बारिश के साथ कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की खबर है। सेब बाहुल क्षेत्र कोटगढ़ भी इस ओलावृष्टि की चपेट में आ गया। इसके अलावा कुमारसैन, मंगसू, थानाधार, भुट्टी व वीरगढ़ के अलावा रामपुर के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने के समाचार है। ऐसे में मिडल बेल्ट के बागबानों पर यह ओलावृष्टि कहर बनकर बरपी है। इस ओलावृष्टि ने मिडल बेल्ट को काफी प्रभावित किया है, वहीं उप तहसील ननखड़ी में भी ओलावृष्टि ने कुछ समय के लिए सफेद चादर बिछा दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य ननखड़ी के विभिन्न गांव व बडोग पंचायत के कई गांव में ओलावृष्टि ने सेब की फसल को खासा प्रभावित किया है। ग्राम पंचायत करांगला के चड़ी, ठारू व धारन व देलठ पंचायत के नागाधार में भी ओलावृष्टि ने काफी कहर मचाया। करांगला पंचायत प्रधान ज्ञान मेहता ने कहा कि मौसम इस बार बागबानों पर कहर बनकर बरस रहा है। बागबानों का कहना है कि यह समय ऐसा होता है जब फ्लावरिंग के दौरान सेब पेड़ों पर अपनी जगह बना रहे होते हैं, अगर इस समय उन फूलों पर मार पड़ जाए तो वह अपनी जगह से हिल जाते हैं या फिर गिर जाते हैं। ऐसे में वहां पर सेब नहीं लगता। ऐसा ही हाल इस ओलावृष्टि ने कई स्थानों पर किया है। ननखड़ी पंचायत के प्रधान देवेंद्र सिंह ने कहा कि पहले भारी बर्फबारी ने सेब के बागीचों को खासा नुकसान पहुंचाया, वहीं अब ओलावृष्टि ने बागबानों की कमर तोड़ कर रख दी है। विभाग का कहना है कि अपने सेब को अगर ओलावृष्टि से बचाना है तो वह एंटी हेलनेट लगाएं, लेकिन अधिकतर बागबानों की आर्थिकी इतनी मजबूत नहीं है कि वह इस सुविधा को इस्तेमाल कर सकें। बागबानी विभाग का कहना है कि इस कुदरत के कहर पर वह भी असहाय हो जाते हैं, जबकि सेब की अन्य बिमारियों से लड़ने के लिए उनके पास उचित उपाय है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%93%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b2/
Post a Comment