छह बाल मजदूर करवाए आजाद


दियोटसिद्ध — विश्व प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के बाजारों में कर रहे बाल मजदूरी को लेकर पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है। बुधवार को जिला पुलिस के एक दल ने क्षेत्र से करीब छह बाल मजदूरों को रिहा करवाया है, साथ ही उन लोगों पर भी कार्रवाई की है, जो इनसे काम करवा रहे थे। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा दो अप्रैल को इस मसले पर प्रकाशित की गई खबर ‘बरतन मांज रहे नन्हें हाथ’ पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जहां दियोटसिद्ध के बाजार में छापामारी की है। वहीं उन दलालों को भी दबोचने में पुलिस का दल जुट गया है, जो प्रवासी मजदूरों के बच्चों से क्षेत्र में यह काम करवा रहे थे। भेलपुरी और गोलगप्पे की रेहडि़यों में काम करने वाले इन बच्चों को जहां पुलिस ने बुधवार के दिन इनकी सुध ली वहीं क्षेत्र के होटलों व ढाबों में भी दबिश दी। गौरतलब है कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने सबसे पहले इस मसले को उठाया था और प्रशासन के समक्ष इस पर तुरंत कार्रवाई करवाने की मांग रखी थी। प्रशासन ने मामला उजागर होने के बाद पुलिस को यह निर्देश दिए कि दियोटसिद्ध में मासूमों से करवाए जा रहे काम को लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए, साथ ही उन लोगों के ऊपर भी कानून का शिकंजा कसा जाए, जो इसे अंजाम दे रहे थे। पुलिस कप्तान जेआर चौहान का कहना है कि बुधवार को पुलिस ने दियोटसिद्ध में छापामारी की है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में भीख मांग रहे मासूमों और होटलों व ढाबों के साथ-साथ अस्थायी रेहडि़यों में काम करने वाले मासूमों को दलालों के चंगुल से रिहा करवाया है। उनका कहना है कि पुलिस इस मसले पर कार्रवाई करने में जुट गई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%9b%e0%a4%b9-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%86%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews