पीली रेखा लांघी तो नपेंगे कारोबारी


नादौन — शहर के बाजारों में हो रहे अतिक्रमण से निपटने के लिए एसडीएम नादौन बलबीर ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वह स्वयं शीघ्र ही बाजारों का निरीक्षण करके कानून की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि बाजारों में इस समस्या से निपटने के लिए तो पीली पट्टी लगवाई गई है, उस पट्टी से बाहर कोई भी दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी वाला सामान आगे बढ़ा कर बैठा होगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई ही जाएगी। श्री ठाकुर ने कहा कि इस कार्य के लिए स्थानीय पुलिस को भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के चलते न केवल शहर की सुंदरता को ग्रहण लग गया है, बल्कि रोजाना यहां खरीददारी करने आने वाले सैकड़ों लोगों को भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि बाजारों का स्वरूप इस तरह से सिकुड़ने के कारण किसी आपात स्थिति से निपटना तक कठिन हो सकता है। अतः स्थानीय लोगों, दुकानदारों तथा अन्य लोगों व जानमाल की सुरक्षा हेतु भी इस समस्या से निपटना अति आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों से भी कहा है कि वे स्वयं ही इस पीली पट्टी तक तय सीमा के अंदर ही रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि फिर भी कोई व्यक्ति इसकी उल्लंघना करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। श्री ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय व्यापार मंडल तथा रेहड़ी-फड़ी यूनियन का सहयोग अति आवश्यक है। गौर हो कि नादौन शहर की इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी समय-समय पर कार्रवाई करता रहा है, परंतु कुछ दिन हालात सुधरने के बाद फिर वैसी ही स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसके चलते एसडीएम बलबीर ठाकुर ने इस समस्या के स्थायी हल के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%98%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews