करसोग में मनियारी की दुकान राख, 50 हजार गर्क


करसोग — मेला नलवाड़ के आयोजन स्थल पर मंगलवार रात्रि एक अस्थायी मनियारी की दुकान में अचानक अढ़ाई बजे आग भड़क उठी, जिसमें चैलचौकसे आए व्यापारी आए लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद मेला अधिकारी सहायक आयुक्त विकास दीप्ति कपूर द्वारा घटनास्थल का दौरा किया गया तथा नुकसान का आकलन करने के बाद पीडि़त व्यापारी को मेला समिति की ओर से जल्द उचित राहत प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया। मेला नलवाड़ मैदान में मंगलवार रात्रि जो आगजनी की घटना हुई वह काफी गंभीर हो सकती थी, परंतु दुकानदार द्वारा जहां अभी अपनी दुकान जमाते हुए पूरा सामान नहीं खोला हुआ था, वहीं दोनों तरफ अभी तक कोई अस्थायी दुकान नहीं खुली हुई थी, जिसके चलते मेला नलवाड़ में यह आग की घटना को ज्यादा नुकसान नहीं करते हुए राहत भरी भी रहीं। मिली जानकारी के अनुसार मेला नलवाड़ स्थल पर चैलचोक से पहुंचे दुकानदार कमल देव के करिंदे पुष्प कुमार द्वारा अपनी मनियारी की दुकान अस्थायी रूप से लगाई जा रही थी और दुकान का करिंदा पुष्प कुमार दुकान के एक किनारे सोया हुआ था कि अचानक अर्द्धरात्रि के बाद आग भड़क उठी, जिसमें कुछ तिरपालें, मनियारी व कपडे़ आदि जलकर राख हो गए। पुष्प कुमार ने आग की भेंट चढे़ हुए सामान को दिखाते हुए कहा कि जो सामान खोलकर सजाया गया हुआ था, वह सारे का सारा राख हो गया है, जबकि मेले में पहुंचा अस्थायी दुकान का मालिक कमल देव सामान लेने के लिए कहीं बाहर गया हुआ था। आगजनी घटना की सूचना मिलते ही मेला अधिकारी सहायक आयुक्त विकास दीप्ति कपूर ने वहां पहुंच कर जायजा लिया व पीडि़त दुकानदार को भरोसा दिया कि दुकान का आकलन करने बाद मेला समिति की ओर से जल्द उचित राहत प्रदान की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews