ग्रामसभा के विरोध बिना ही काटा आइआरडीपी से नाम

प्रतिनिधि, सलूणी : निकटवर्ती दिघाई पंचायत के एक निर्धन परिवार ने पंचायत प्रधान पर आरोप लगाया है कि बिना किसी विरोध के उसका नाम आइआरडीपी सूची से काटा गया है। पंचायत प्रधान ने इसलिए उसका नाम सूची से काटा है कि उसकी (शिकायतकर्ता) की बहन ने पंचायत प्रधान के विरुद्ध चुनाव लड़ा था। पंचायत के इंद्रवाल निवासी रमेश कुमार पुत्र भीलो राम ने एसडीएम से शिकायत की है कि उसका नाम बिना किसी विरोध के आइआरडीपी से काटा गया है।


सात अप्रैल को ग्रामसभा में मेरे चयन पर एक भी व्यक्ति ने आपत्ति नहीं जताई। जबकि



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10295267.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews